क्या पवन की आंधी में टिक पाएंगे विपक्षी उम्मीदवार ?


उम्मीदवार प्रोफाइल 
दल : भाजपा
ग्राम : कालोरी खुर्द 
किस पद के लिए दावेदारी : रतलाम जिला पंचायत वार्ड 1
आरती जाट और उनके पति पवन जाट जिस क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश कर रहे है वह इससे पहले भी कई दिग्गज अपनी ताल ठोक चुके है , भाजपा ने इस बार अंडर करेंट को समझते हुए पुराने राजनीतिक घरानों से बाहर निकलते हुए अपेक्षाकृत नए , युवा , किसान नेता को टिकट दिया है
पवन जाट राजनितिक गलियारों में भले ही नया नाम हो पर
क्षेत्र की जनता के लिए बहुत जाना माना नाम है ।
कार्य क्षेत्र

पवन बहुत सालो से क्षेत्र कि किसान राजनिति में सक्रिय है और बीते कुछ वर्षों से सबसे ताकतवर किसान नेता के रूप उभरे है । हाल फिलहाल वह कभी फसल बीमा के लिए किए गए आंदोलन , तो कभी ओलावृष्टि के मुआवजे के लिए अधिकारियों का घेराव कर दबाव बनाने को लेकर सुर्खियों में रहे , लोगो से पूछने पर पता चला कि मंडी और गेंहू तुलाई केंद्रों पर आने वाली छोटी से लेकर बड़ी समस्या के लिए पवन बस एक फ़ोन कि दूरी पर होते थे । 
पिछले वर्ष आई कोरोना की दूसरी वेव में वैक्सीन और ऑक्सीजन वितरण को ग्रामीण जनता तक पहुंचने में अग्रणी रहे ।

ताकत
1. युवाओं के लोकप्रिय 
2.संघ के पसंदीदा 
3.किसान राजनीति के वक्त किए गए कार्यों से बहुत लोकप्रिय

माहौल 
अभी फिलहाल का माहौल देखा जाए तो पवन बाकी उम्मीदवारों से बहुत आगे चल रहे है, जनसंपर्क रैलियों में भरी भीड़ उमड़ रही है और लोकल टंग में कहे तो "अपने तो पवन दा फिक्स है" पर यह राजनीति है और पंचायतो के चुनाव है यहां कभी भी बाजी पलट सकती है तो आरती पवन जाट को अपनी गति बनाए रखना पड़ेगा।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

क्यों आपकी और हमारी वजह से डूब रही पंचायते, जानें ?

क्या है सोशल मीडिया उपयोग करने के नियम ? जाने , social media ka upyog karne k niyam

जानिए कैसे नेता सोशल मीडिया पर आपका उपयोग कर दंगे करा देते हैं ?

फैज़ की विवादित ग़ज़ल हम देखेंगे का विश्लेषण और उसका का हिंदी अनुवाद