कविता : सरकार से सवाल और उसके जवाब

मेरे सवालों का जवाब यह नहीं हो सकता !!!



रोजगार न होने के मेरे सवाल का जवाब,

"2014 के पहले था क्या" नहीं हो सकता,
"पाकिस्तान में हैं क्या" नहीं हो सकता ,
"विदेश में भारत की छवि सुधरी हैं" नहीं हो सकता,
"चीन हमसे थर थर काँप रहा हैं" नहीं हो सकता,

किसान को उसकी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा, मेरे इस सवाल का जवाब,

"उनके राज से तो ज्यादा ही हैं" नहीं हो सकता,
"तुम देशद्रोही हो" नहीं हो सकता,
"हमने फलाना राष्ट्र बनने की तरफ कदम उठाये" नहीं हो सकता,
"हम नहीं होंगे तो वो तुम्हें जीने नहीं देंगे" नहीं हो सकता,

मेरा सवाल कुछ भी नहीं था , तुम्हारा जवाब कुछ भी नहीं हो सकता ।

~सच

🙏🇮🇳पसंद आने पर शेयर जरूर करे 🙏🇮🇳
आपके भी कुछ सवाल है तो बताए जरूर😊

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए कैसे नेता सोशल मीडिया पर आपका उपयोग कर दंगे करा देते हैं ?

ग्रामीण भारतीय नारी : भारत का सबसे अंडर रेटेड तबका, Rural Indian woman: India's most under-rated class