खेती किसानी में उपयोगी मोबाइल ऍप्स
खेती किसानी में उपयोगी एंड्राइड ऍप
आज के इस मोबाइल युग में इंटरनेट सिर्फ अमीर लोगो और बड़े शहरों तक ही सिमित नहीं रहा ,इसकी हवा ने छोटे शहरों से होते हुए गाँवों को भी अपने आगोश में ले लिया है और अपनी पहुँच किसानों तक भी बना ली है,ज्यादातर लोग इसका उपयोग सिनेमा देखने में या सोशल मीडिया साइट्स पर जाने के लिए कर रहे है जिसकी अति हानिकारक है,
दोस्तों ,
आज फ़ोन के लिए ऐसे एंड्राइड ऍप उपलब्ध है जो किसानों के खेती किसानी के दैनिक कार्यो में मदद करने के लिए बने है तो खेती में मदद करने के लिए बने टॉप 5 ऍप इस प्रकार है
1.किसान नेटवर्क ऍप
किसान नेटवर्क ऍप की विशेषताएं है:
1.विशेष तकनीकों से विभिन्न लेख
2.फसल बीमारी का निशुल्क परामर्श
3.सरकारी योजनाओं की जानकारी
4.निकटतम मंडियों के भाव
5.मौसम का अनुमान
6.कृषि विशेषग्यो से परामर्श
2.इफको किसान ऍप
इफको किसान ऍप की विशेषताएं निम्नलिखित है:
1. मंडी भाव
2.मौसम की जानकारी
3.फसलों को खरीदने और बेचने की व्यवस्था
4.कृषि लाइब्रेरी
5. किसान प्रोफाइल अपनी व्यक्तिगत और कृषी से जुडी जानकारी सेव करने के लिए
3.बिग हाट ऍप
बिग हाट खेती किसानी से जुड़े हुए यंत्रो, दवाइयों और बीजों की ऑनलाइन खरीदी के लिए बनाया गया ऍप है,
इसमें होम डीलीवरी की व्यवस्था भी उपलब्ध है
4.अपनी खेती ऍप
अपनी खेती ऍप के जरिए आप विशेषग्यो की सलाह के साथ वीडियो के माध्यम से कृषि सम्बंधित जानकारी ले सकते है और खेती के खबरों के अलावा यहा पर एक पेज उन्नतशील किसानों के बारे में भी दिया गया है
5.पेस्टिसाइड बुक
कृषि में बोयी जाने वाली विभिन्न फसलों में जो कीट लगते है उनके बारे में जानकारी इस ऍप में दी गयी है इसकी खासियत यह है कि इसमें फसल में लगने वाले कीटों को फसलों के हिसाब से बाँटा गया है और उनको मारने के लिए उपयोग होने वाली दवाइयों के बारे में भी बताया गया है
इस लेख को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दोस्तों,
आपको यह ब्लॉग कैसा लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के जरूर बताए और अपने व्हट्स ऍप ग्रुप एंव फेसबुक पर जरूर शेयर करे🙏
जय जवान , जय किसान , जय बलराम🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें