क्या है सोशल मीडिया उपयोग करने के नियम ? जाने , social media ka upyog karne k niyam

 सोशल मीडिया के नियम


फेसबुक, व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम इस इंटरनेट के दौर में हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है और इनके उपयोग के कुछ नियम जानना बहुत जरुरी है , तो सोशल मीडिया के उपयोग के कुछ अनकहे नियम इस प्रकार हैं 


पहला नियम 


देखो भाइयों अगर आपको कोई कन्या उसकी क्यूट DP से बहुत पसंद आ गयी है और आप उस सुंदरी से मित्रता करना चाहते है और इसी उपलक्ष्य में उसे मित्रता याचना (friend request) भेजते हैं और उनके संदेश डिब्बे (inbox) में अपना प्यार भरा संदेश 
"Hyy beauty,looking cute in DP" 
भेजते हो और वह सुंदर उसे देख कर भी अनदेखा कर दे तो इसका मतलब "साफ़ साफ़" (crystal clear) यह है कि उसे आप की बहुत बहुत बहुत सुंदर DP ज़रा भी पसंद नहीं आयी ,

विशेष अनुरोध
आप सभी भाइयों से बहुत बहुत अनुरोध है की बार बार मैसेज कर के उसके संदेश के डिब्बे में अपने आत्म सम्मान, अंग्रेजी में बोले तो self respect को चादर बनाकर फैलाये नहीं ......
ऐसी स्तिथि में उम्मीद न हारे बल्कि मशहूर शायर "दीवाना मिस्त्री" के शेर का अनुसरण करे

    "किसी और खिड़की पर ताक कर अपना दिन काट ले,
     बंद पड़ी खिड़की से भी क्या इत्ती आस लगाना"


दूसरा नियम


दूसरा नियम हमारे खास "नेताजी" टाइप के लोगो के लिए है..
हाँ तो नेता जी आपसे हाथ जोड़कर अनुरोध है कि अगर कोई व्यक्ति किसी राजनितिक मुद्दे पर तथ्यों के साथ अपनी बात रख रहा हो और आपको वह बात बिलकुल भी पल्ले न पड़ रही हो तो कृपया उस पोस्ट पर अपने "बड़े नेताजी" की तरफदारी न करने जाए कई बार बड़ी घनघोर बेइज्जती हो जाती है ।

तीसरा नियम


हाँ तो मेरे प्रिय रिस्तेदारो और पड़ोसियों आप सब मेरे अति प्रिय हैं पर मैं आप सब अति प्रिय सज्जनों को सोशल मीडिया के इस नए नियम से अवगत कराना चाहूँगा की यहाँ पर "बेटा तुम्हारा रिजल्ट कब आ रहा है" , "बेटा, आगे का क्या सोचा है" और "बेटा , शादी कब कर रहे हो" जैसे वाक्य प्रतिबंधित है और ऐसा करने पर आपको मेरी DP दिखना बंद हो सकती है(यानि आप ब्लॉक हो सकते हो)


चौथा नियम 


यह नियम मेरे उन मित्रो के लिए है जो कहानी (Story) डालने के बहुत ही शौक़ीन है , मित्रो अगर आपके जीवन में कुछ विशेष हो रहा है तो बेशक़ आप उसके एक आध चित्र से अपनी कहानी (story) सजाएं हम बेशक देखेंगे, परंतु अगर आप जोश जोश में 20-30 फ़ोटो डाल देते है तो में समस्त कहानी दर्शक संघ (story watching community) की तरफ से आपको अवगत कराना चाहूँगा की हम उस कहानी का एक भी चित्र नहीं देखते है और आगे की और चल देते हैं , तो आपसे अनुरोध है कि चित्रों की संख्या सिमित ही रखे ।

पाँचवा नियम


यह नियम ट्रोल्स भाइयों के लिए है जो किसी भी अभिनेत्री के द्वारा डालें गए चित्र पर जाकर उनकी खूबसूरती की समीक्षा अपने दुर्गंध से भरे शब्दों में करते है , इस तरह के सभी ट्रोल भाइयों से अनुरोध है कि कोई भी टिप्पणी करने से पहले खुद को एक बार शीशे में जरूर देखे ।

और इनके अलावा आपके दिमाग में कोई और नियम भी हो तो कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताए हम उसे भी इस लेख में जरूर जोड़ेंगे 


आप सब से अनुरोध हैं कि अगली बार सोशल मीडिया का उपयोग करे तो इन सभी नियमो का ध्यान जरूर रखे..


लेख पसंद आने पर शेयर जरूर करे...

आपका 
सच



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जानिए कैसे नेता सोशल मीडिया पर आपका उपयोग कर दंगे करा देते हैं ?

फैज़ की विवादित ग़ज़ल हम देखेंगे का विश्लेषण और उसका का हिंदी अनुवाद

क्यों आपकी और हमारी वजह से डूब रही पंचायते, जानें ?